महंगाई की मार अब केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों पर भी पड़ेगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विद्यालय विकास निधि में 108 फीसद की भारी बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि नए शैक्षणिक सत्र से लागू कर दी गई है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से देशभर में 1090 सेंट्रल स्कूलों का संचालन किया जाता है। इनमें 11.29 लाख विद्यार्थी सस्ती शिक्षा हासिल करते हैं। एसडीएफ में बढ़ोतरी साढ़े तीन साल बाद हुई है। पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को अब 240 के बजाय 500 रुपये प्रतिमाह विद्यालय विकास निधि के रूप में अदा करने होंगे। कंप्यूटर शुल्क भी 50 से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। मुख्यालय सूत्रों की मानें तो 9-12वीं तक छात्रों को लगने वाले ट्यूशन फीस में भी वृद्धि हुई है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में केवीएस का नया सकरुलर ई मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र में जिन बच्चों को पहले दाखिला हो चुका है, उनसे भी बढ़ी हुई राशि जमा कराने को कहा गया है। इससे पहले अक्टूबर, 2009 में विद्यालय विकास निधि 150 से बढ़ाकर 240 रुपये कर दिया गया था।
...DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.