वर्ष 2008 व 2009 में हुई स्कूल टीचर योग्यता परीक्षा (एसटेट) के सर्टिफिकेट की वैधता वर्ष 2016 तक बनी रहेगी। वर्ष 2011 में हुई एचटेट परीक्षा के प्रॉस्पेक्टस के पेज नंबर 10 पर यह सूचना दी हुई है।
काबिल-ए-जिक्र है कि पिछले 15 दिनों से प्रदेशभर के 2008 व 2009 में एसटेट पास उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ी हुई थी, जिसका मुख्य कारण एसटेट सर्टिफिकेट की वैधता 2013 में खत्म होने को लेकर था। किसी तरह यह बात उम्मीदवारों तक पहुंचाई गई कि 2008 व 2009 में हुए एसटेट परीक्षा की वैधता वर्ष 2013 में खत्म हो रही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इससे उन पर दोबारा परीक्षा दिए जाने का बोझ बढ़ता जा रहा था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। 2008 व 2009 में हुई एसटेट के सर्टिफिकेट की वैद्यता 2016 तक जारी रहेगा, ऐसा 2011 में हुई एचटेट के प्रॉस्पेक्टस के पेज नंबर 10 पर लिखा हुआ है।
यहां स्पष्ट किया गया है कि एसटेट व एचटेट सर्टिफिकेट की वैधता 2016 में खत्म होगी। इसमें 2008 व 2009 में हुई एसटेट परीक्षा पास उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट शामिल होंगे। एचटेट 2011 के प्रॉस्पेक्टस में लिखा है कि जुलाई 2008 को जारी हुई नोटिफिकेशन की बजाय 2011 की नोटिफिकेशन मानी जाएगी, जिसमें एसटेट सर्टिफिकेट को भी 2011 से अगले पांच साल के लिए वैध किया गया है।
....DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.