भिवानी : स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में शनिवार को सेकंडरी (दूसरे सेमेस्टर) का सोशल साइंस और सीनियर सेकंडरी (रिअपीयर व दूसरे सेमेस्टर) का भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र का पेपर हुआ। इस दौरान बोर्ड के अलग-अलग उडऩदस्तों ने प्रदेशभर में नकल के 187 केस पकड़े। पांच शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में अनियमितता बरतने के आरोप में रिलीव किया गया। पलवल जिले के एक परीक्षा केंद्र पर सेकंडरी की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई। कैथल व पिहोवा में नकल के 9 केस बनाए गए जबकि रोहतक व सोनीपत में 23 नकलचियों को पकड़ा गया।
...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.