प्रदेश के उन भावी शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर, जो आगामी पात्रता परीक्षा में एक से ज्यादा कैटेगरी में आवेदन करने का विचार बना रहे हैं। शिक्षा बोर्ड ने ऐसे आवेदकों की सुविधा को देखते हुए फैसला किया है कि इन आवदेकों को एक ही सेंटर दिया जाएगा ताकि उन्हें सेंटर के लिए ज्यादा घूमना न पड़े। नवंबर 2011 में हुई पात्रता परीक्षा में बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को भी अलग-अलग सेंटर अलॉट कर दिए थे, जिन्होंने एक से ज्यादा कैटेगरी के लिए आवेदन किया था। हालांकि परीक्षा के समय ऐसे परीक्षार्थियों को एक ही सेंटर अलॉट कर दिया था, लेकिन सेंटर बदलने में बोर्ड और परीक्षार्थी दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इस दफा पिछली गलती से सबक लेते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है कि अगर कोई परीक्षार्थी एक से ज्यादा कैटेगरी के लिए आवेदन करता है, तो उसे एक सेंटर अलॉट किया जाएगा।
इसके अलावा इस बार कैटेगरी दो में भाषा शिक्षकों से पहले ही उनके विकल्प मांगे जाएंगे। मतलब कि भाषा शिक्षकों में पांच विकल्प हैं, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी।
आवेदक को आवेदन करते समय यह बताना होगा कि वह पांचों विकल्प में से किस कैटेगरी में आवेदन कर रहा है। पिछली बार बोर्ड ने आवेदन पत्र में भाषा शिक्षकों के विकल्प नहीं मांगे थे। जिससे परीक्षार्थी सहित बोर्ड प्रशासन को भी परेशानी हुई थी।
...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.