हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पांच प्राध्यापकों को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित सिमारोह में वर्ष 2009-10 के बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए चुने गए इन प्राध्यापकों को कुलपति डॉ. केएस खोखर ने अवार्ड प्रदान किए।
सम्मानित किए गए प्राध्यापकों में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आरके पानू, प्रो. सविता सिंगल, प्रो. एससी गोयल, प्रो. आरपी गुप्ता, प्रो. लाभ सिंह शामिल हैं। अवार्ड में उन्हें ट्राफी, प्रशस्ति-पत्र तथा दस हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. खोखर ने शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के उच्च मानक स्थापित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्राध्यापकों को सम्मानित किए जाने को जरूरी बताया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.