**सीबीएसई ने जारी किया शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई में होने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 28 जुलाई को दो पारियों में होगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।
इससे पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने भी एचटेट के लिए 27 से 28 अपै्रल का शेड्यूल तय किया था, लेकिन पंजीकरण शुरू करने से पहले ही परीक्षा टाल दी गई। इसकी वजह 27-28 अप्रैल को दूसरी प्रतियोगी परीक्षा होना बताया जा रहा है।
16 तक कर सकेंगे आवेदन :
सीबीएसई की ओर से जारी सीटेट शेड्यूल के तहत 16 अपै्रल तक ऑनलाइन फार्म भरे जा सकेंगे। सामान्य और ओबीसी आवेदकों के लिए प्राइमरी वर्ग के लिए 500 और प्राइमरी और अपर प्राइमरी वर्ग के लिए 800 रुपए फीस रखी गई है। वहीं अनुसूचित वर्ग के आवेदकों के लिए क्रमश: 250 और 400 रुपए फीस निर्धारित की गई है। संबंधित उम्मीदवारों को बैंक ड्राफ्ट के साथ कंफर्मेशन फार्म 22 अपै्रल तक दिल्ली स्थित बोर्ड मुख्यालय भेजना होगा। ...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.