चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-एक और तीन का पेपर
अब नए पैटर्न से होगा। एचटेट लेवल-दो का पैटर्न अभी फाइनल नहीं हो सका है।
प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार एचटेट-2016
की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जानी है। स्कूल
शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को तुरंत प्रभाव से
परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। 1एचटेट
लेवल-1 अर्थात प्राथमिक शिक्षकों (पीआरटी) के लिए परीक्षा 150 अंकों की
होगी। ढाई घंटे के पेपर में 150 बहुवैकल्पिक प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे
जिनमें बाल विकास और अध्यापन, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं, सामान्य अध्ययन,
गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 एमसीक्यू प्रश्न होंगे। पीजीटी के लिए
लेवल-3 परीक्षा भी 150 अंकों की रहेगी। ढाई घंटे के पेपर में बाल विकास और
अध्यापन, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं, सामान्य अध्ययन के 30-30 एमसीक्यू
प्रश्न और विषय विशेष के 60-60 एमसीक्यू प्रश्न होंगे। टीजीटी के लिए एचटेट
लेवल-3 परीक्षा का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा। कई उम्मीदवारों और
शिक्षक संघों ने निदेशालय से एचटेट परीक्षा की योजना, संरचना और पाठ्यक्रम
में बदलाव की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.