फतेहाबाद: नवनियुक्त 181 जेबीटी को अति शीघ्र स्कूल आवंटित किए जाने की
मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व ऑल हरियाणा शेड्यूल्ड कास्ट
इंपलाइज फेडरेशन द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद अब जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी ने काउसिलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के
अनुसार 11 सितंबर को सीनियर मॉडल स्कूल, गीता मंदिर रोड फतेहाबाद में होने
वाली नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों की काउसिलिंग अब आज 8 सितंबर को सुबह 11
बजे से होगी। सभी 181 नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को शुक्रवार को ही स्कूल
आवंटित किए जाएंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गत 6 सितंबर को जिला
मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर 11 सितंबर से पहले
काऊंसलिंग करवाए जाने की मांग की थी और ज्ञापन सौंपा था। इस पर अधिकारियों
ने बृहस्पतिवार को डीईईओ से बैठक करवाकर काऊंसलिंग शेड्यूल में संशोधन का
भरोसा दिया था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई के साथ संघ के
जिला प्रधान विकास टूटेजा, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई व बिजेन्द्र
गुज्जर के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई। इसके बाद डीईईओ ने काऊंसलिंग के
लिए शुक्रवार का दिन तय कर दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.