घरौंडा : हरियाणा शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी ने खंड के कई सरकारी
स्कूलों को तगड़ा झटका दे दिया है। गांव चौरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के
11 में से 7 अध्यापकों का तबादला होने से स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी
सड़कों पर उतर आए और चौरा-घरौंडा मार्ग को जाम लगा दिया। अध्यापकों की कमी
से गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर
नारेबाजी की।
करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद जाम
खोला गया। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत एक क्लिक से
सरकारी स्कूलों के अध्यापकों का तबादला कर दिया। चौरा गांव के राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही स्कूल में आये
तो उन्हें मुख्य विषयों के 7 अध्यापकों के तबादलों की जानकारी मिली। इस पर
छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए छात्रों ने चौरा-घरौंडा मार्ग पर
जाम लगा दिया।
नारेबाजी से तिलमिलाए भाजपा नेता
गांव चौरा में छात्रों को समझाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिला
अध्यक्ष पहुंचे। बच्चों ने उनके सामने ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
शुरू कर दी, जिससे वह तिलमिला गए। जिला अध्यक्ष सतीश राणा का आरोप है कि
स्कूल में कुछ अध्यापक राजनीति कर रहे हैं और बच्चों को उकसाकर सड़कों तक
लाए हैं। अध्यापकों ने इन आरोपों को नकार दिया है। वहीं, स्कूली छात्रों
का कहना है कि उनके स्कूल में छठी से 12वीं तक 680 छात्र है, लेकिन 7
शिक्षकों के तबादले के बाद मात्र 4 ही टीचर हैं, जिसका सीधा असर उनकी
शिक्षा पर पड़ रहा है।
"ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत चौरा से 7 अध्यापकों की ट्रांसफर हुई
है। स्कूली छात्रों की प्रदर्शन की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे गई है।
सोमवार तक स्कूल में चार-पांच टीचर आ जाएंगे। छात्रों को उनकी समस्या के
समाधान का ठोस आश्वासन दिया है जिसके बाद छात्रों ने जाम खोल दिया है। "--महाबीर सिंह, बीईईओ, घरौंडा
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.