पलवल : सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जिला
उपायुक्त मनीराम शर्मा की विशेष नजर है। चार्ज लेने के तीसरे दिन उन्होंने
स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 19 शिक्षक फोन पर बात करते हुए
मिले। शर्मा ने सभी अध्यापकों के फोन जब्त कर लिए, हालांकि शाम को काफी
मान-मनुहार के बाद मोबाइल फोन तो लौटा दिए लेकिन भविष्य में ऐसा न करने की
लिखित हिदायत भी दी।
जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने शुक्रवार को जिले के
तीन गांवों मंडकौला, महेशपुर व बहीन के राजकीय कन्या स्कूलों का औचक
निरीक्षण किया। वे प्रधानाचार्य कक्ष में जाने के बजाय सीधे कक्षाओं में
घुस गए, जहां कि अध्यापिकाएं मोबाइल फोनों पर बात करने में मस्त थी तो
छात्रएं आपस में बतियाने में। उपायुक्त को देखते ही अध्यापिकाएं अपने
मोबाइल फोनों को यहां-वहां छिपाने का प्रयास करने लगीं। किसी ने छात्रओं के
बैग में छिपाने का प्रयास किया तो कोई डेस्क के नीचे घुसाने लगी। फिर क्या
था, गुस्साए उपायुक्त ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई व उक्त सभी अध्यापिकाओं
के मोबाइल फोन ले लिए तथा अपने पास रख लिए।
उपायुक्त उनके मोबाइल फोनों को
लेकर अपने कार्यालय में आ गए, जहां कि जिला शिक्षा अधिकारी व संबंधित
स्कूलों के अध्यापकों को भी तलब किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यदि आज के
बाद जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में कोई भी शिक्षक मोबाइल फोन के साथ
कक्षा में पाया गया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई की ही जाएगी, साथ ही उनके
खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाद में काफी मान-मनुहार के बाद उनके लिखित
स्पष्टीकरण लिए गए तथा हिदायत व लिखित नोटिस देकर मोबाइल फोन वापस कर दिए
गए।
"जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने की हिदायत दी गई है कि जो भी अध्यापक मोबाइल फोन लेकर जाते हैं, उन्हें वे प्रधानाचार्य के कक्ष में जमा करा दें। यदि किसी शिक्षक ने इन आदेशों की पालना नहीं की तो उसके निलंबन की सिफारिश की जाएगी।"-- मनीराम शर्मा, जिला उपायुक्त।
"जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने की हिदायत दी गई है कि जो भी अध्यापक मोबाइल फोन लेकर जाते हैं, उन्हें वे प्रधानाचार्य के कक्ष में जमा करा दें। यदि किसी शिक्षक ने इन आदेशों की पालना नहीं की तो उसके निलंबन की सिफारिश की जाएगी।"-- मनीराम शर्मा, जिला उपायुक्त।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.