** 20 हजार से अधिक प्रिंसिपल टीजीटी तथा सीएंडवी के ट्रांसफर जल्द
** 25 हजार 589 रिक्त पद दिखाए हैं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने
चंडीगढ़ : प्रिंसिपल, टीजीटी तथा सीएंडवी अध्यापकों की ऑनलाइन तबादला
अंतिम चरण में पहुंचने के बाद फिर से रुक गई है। पात्र शिक्षकों के लिए
शुक्रवार को पोर्टल पर पसंदीदा स्कूलों का विकल्प भरने का अंतिम दिन था,
लेकिन पोर्टल में खराबी के कारण कई शिक्षक आवेदन नहीं कर सके। तकनीकी
दिक्कतों को दूर करने के बाद शिक्षकों को दस घंटे और दिए जाएंगे ताकि वंचित
पात्र शिक्षक आवेदन कर सकें।1माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कुल हजार 589
रिक्त पद दिखाए हैं। इनमें 1505 प्रिंसिपल, 12 हजार 487 सीएंडवी और 11 हजार
597 टीजीटी के पद शामिल हैं। एक ही स्कूल में पांच साल पूरे कर चुके हजार
188 शिक्षकों को ट्रांसफर किया जाना है। पहले डेरामुखी प्रकरण की वजह से
ऑनलाइन ट्रांसफर बाधित हो गई और पोर्टल पर विकल्प भरने की पूर्व
निर्धारित दिन 23 अगस्त की जगह 28 अगस्त को शुरू हुई। शुक्रवार को सुबह 11
बजे तक पोर्टल पर विकल्प भरा जा सकता था, लेकिन तकनीकी कारणों से सर्वर ही
बैठ गया।
"पता चला है कि पोर्टल
में गड़बड़ी के कारण कुछ शिक्षक पसंदीदा स्कूलों की वरियता नहीं भर पाए
हैं। सर्वर की गड़बड़ी को ठीक करने में विभाग की तकनीकी टीम जुटी हुई है।
जैसे ही पोर्टल ठीक काम करने लगे तो वंचित शिक्षक तुरंत अपने विकल्प भर
दें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर विकल्प नहीं भरने वाले शिक्षकों को विभाग
जरूरत के अनुसार पोस्टिंग देगा।"-- वीरेंद्र सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के
अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.