जींद : हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा नौ से 12 का छमाही
परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छमाही परीक्षाएं 29 सितंबर से
शुरू होंगी। इससे पूर्व छमाही परीक्षाएं सितंबर के मध्य में होनी थी, लेकिन
स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्काउट रैली की वजह से परीक्षाओं का
शेड्यूल रिवाइज किया गया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार सेमेस्टर
प्रणाली को बंद कर दिया गया है। इस बार कक्षा नौ से 12 तक बोर्ड द्वारा
छमाही परीक्षाएं ली जाएंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता ने बताया
कि निदेशालय की तरफ से छमाही परीक्षा की रिवाइज डेट सीट आ चुकी है, जिसे
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है। परीक्षाएं 29 सितंबर से
शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.