सफीदों : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएसन की कार्यकारिणी के सदस्यों ने बृहस्पतिवार
को स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे बैठक की और उसके बाद
अपनी मागों का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी डा़ नरेश
वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में प्राथमिक शिक्षकों के एनिवेयर और सुगम पोर्टल
मामलों का निपटारा तत्काल किए जाने, प्राथमिक अध्यापकों का मेवात जिले सहित
प्रदेश मे अन्तर्जिला स्थानांतरण किए जाने, छात्र-शिक्षक के 1:25 के
अनुपात अनुसार तबादला किए जाने, जेबीटी से टीजीटी प्रमोशन किए जाने, 2000
में नियुक्त सभी शिक्षकों को सभी लाभ दिए जाने, सातवें वेतन आयोग में
जेबीटी वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने, सभी प्राथमिक स्कूलों में मुख्य
शिक्षक पद सृजित किया जाने, ट्रांसफर ड्राइव में सेवा अवधि को प्राथमिकता
दिए जाने, सभी प्राथमिक स्कूलों में चौकीदार नियुक्त किए जाने, शिक्षकों से
केवल शैक्षणिक कार्य की करवाए जाने, 2004 में लगे शिक्षकों का 2006 से
वेतन फिक्स करके उन्हें 2006 से एरियर दिए जाने व केस को सार्वजनिक किए
जाने की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.