नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शिक्षक पुरस्कार
2017-18 प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। जिसके तहत सीबीएसई स्कूलों के
शिक्षक व प्रिंसिपल से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सीबीएसई ने शनिवार को इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। पहली बार
सीबीएसई ने पुरस्कार के आवेदन के लिए पोर्टल खोला है। जिसका उद्देश्य
संपूर्ण मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाना है।
सीबीएसई ने पुरस्कारों की संख्या 34 से बढ़ाकर 48 करने की घोषणा की है।
इसमें पांच पुरस्कार प्रिंसिपल व शेष प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ
माध्यमिक शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए दिए जाएंगे। बोर्ड ने कहा है कि
पहली बार कला, विशेष शिक्षक, स्कूल परामर्शदाता, व्यावसायिक विषय, शारीरिक
शिक्षा और आइटी शिक्षकों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। जिनकी
संख्या 10 निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.