सिरसा : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह के नेतृत्व
में टाउन पार्क में बैठक की तथा आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। इसके
पश्चात अध्यापकों ने नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, सिरसा के विधायक
मक्खन सिंह व डबवाली विधायक नैना चौटाला के नाम ज्ञापन सौंपे। इन ज्ञापनों
में अतिथि अध्यापकों से जन प्रतिनिधियों से विधानसभा सत्र में अतिथि
अध्यापकों को अन्य कर्मचारियों व पूर्व में पक्के किए गए कर्मचारियों या
अन्य कर्मचारी वर्ग के लिए बनने वाले अध्यादेश या कानून बनाकर पक्के करने
की नीति में शामिल करने की मांग की। अतिथि अध्यापकों ने सरकार के नुमाइंदों
द्वारा पूर्व में किए गए वायदों की निंदा की व पूर्व में किए गए वायदों के
अनुसार शीघ्र पक्का करने की अपील की।
टाउन पार्क में बैठक के दौरान अतिथि
अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल विधायक मक्खन सिंगला के निवास पर पहुंचा और
उन्हें नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व उनके नाम दो ज्ञापन दिए। मीटिंग के
पश्चात सभी अध्यापक नारेबाजी करते हुए चौटाला हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने
डबवाली की विधायक नैना चौटाला को ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.