चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास पर मंगलवार रात को हुई भाजपा
विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र की रणनीति तैयार की गई। बैठक में मानसून
सत्र 17 अगस्त से शुरू कर चार सीटिंग करने पर सहमति बनी। हालांकि फाइनल
तारीख सचिवालय तय करेगा। चार दिन तक चलने वाला मानसून सत्र बेहद हंगामेदार
रहने के आसार हैं। मानसून सत्र में कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा
पूरे जोरदार ढंग से उठेगा। संभव है कि सरकार हाई कोर्ट के फैसले से
प्रभावित कर्मचारियों को राहत देने के लिए विशेष बिल लेकर आए।
उल्लेखनीय
है कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने वर्ष 2014 में अधिसूचित नियमितीकरण
की तीनों नीतियों को रद कर सभी खाली पदों को छह माह के भीतर भरने और
विभिन्न विभागों में लगे सभी कच्चे कर्मचारियों को निकालने के आदेश दिए
हैं। इस फैसले से नियमितीकरण नीतियों के तहत पक्के हुए 4654 कर्मचारी
दोबारा कच्चे होंगे और उनके अलावा अन्य विभागों में लगे 50 हजार कच्चे
कर्मचारी नौकरी से बाहर होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.