रादौर : अतिथि अध्यापकों को नियमित करने तथा जब तक नियमित नहीं किया जाता तब तक
सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार समान काम समान वेतन देने की मांग को लेकर अतिथि
अध्यापक संघ रादौर की ओर से विधायक श्याम सिंह राणा को बुधवार को ज्ञापन
सौंपा गया। अतिथि अध्यापक संघ रादौर ने विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा
है कि सरकारी स्कूलों में 12 साल से भी ज्यादा समय से अतिथि अध्यापक अपनी
सेवाएं दे रहे हैं और उनकी नियुक्ति पालिसी बनाकर पूरी पारदर्शिता के साथ
मैरिट के आधार पर की गई थी, लेकिन चार साल के शासनकाल में भाजपा सरकार ने
अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की दिशा में कोई काम नहीं किया है। न ही
सुप्रीमकोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें समान काम समान वेतन दिया जा रहा
है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान काम समान वेतन देने का वादा किया था जिसे आज
तक पूरा नहीं किया गया है। विधायक श्याम सिंह राणा को सौंपे गए ज्ञापन में
उनकी मांग को विधानसभा में उठाने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.