.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 3 March 2014

पुराने विद्यार्थियों को नए सिलेबस के प्रश्रपत्र दिए

** विद्यार्थियों ने की ग्रेस अंकों की मांग 
कुरुक्षेत्र : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मुसीबत में डाल दिया। शनिवार को हुई इस परीक्षा में पुराने विद्यार्थियों को नए सिलेबस का प्रश्रपत्र थमा दिया गया। जहां पिछले साल तक विद्यार्थियों के पास नोवल नहीं था वहीं इस बार नोवल के 15 अंकों के प्रश्न आए हुए थे। परीक्षा देने वाले छात्र अंकुश, दीपक और अतुल ने बताया कि उन्होंने संजय गांधी स्कूल लाडवा में परीक्षा दी। उन्होंने अपने पुराने सिलेबस के अनुसार ही तैयारी की हुई थी। ऐसे में नोवल के 15 अंकों के प्रश्र उनके लिए पूरी तरह से सिलेबस से बाहर के थे। 
परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में संबंधित परीक्षा अधीक्षक को भी शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। विद्यार्थियों ने कहा कि एक तो वे पहले ही अंग्रेजी विषय में कंपार्टमेंट से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्हें गलत प्रश्रपत्र थमाकर उनकी राह को और अधिक मुश्किल कर दिया गया है। विद्यार्थियों ने कहा कि या तो सीबीएसई बोर्ड दोबारा परीक्षा ले या फिर 15 अंकों की ग्रेस दी जाए। ताकि विद्यार्थियों को न्याय मिल सके। विद्यार्थियों ने कहा कि अगर उन्हें ग्रेस अंक नहीं दिए गए तो वे कोर्ट की शरण लेंगे। 
अंतिम दो प्रश्र हैं गलत : 
12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा देने वाले छात्र प्रशांत, रमन, पवन और विनोद ने बताया कि प्रश्र नंबर 12 व 13 दोनों ही नोवल में से आए हुए हैं। उनके पुराने सिलेबस में नोवल नहीं था। नोवल का सिलेबस इसी वर्ष से 12वीं की अंग्रेजी में शामिल किया गया है। ऐसे में जब उन्होंने नोवल को पढ़ा ही नहीं तो वे उनके उत्तर कैसे दे सकते हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर सेटिंग में बोर्ड से गलती हुई है। जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए बोर्ड को अपनी गलती को सुधारना चाहिए।                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.