** हमारे यहां सरकार टॉपर्स को गैजेट थमाती है और फ्रांस में टॉपर्स को गैजेट से दूर कर रही है, ताकि वो टॉप पर बने रहें..
** 93% बच्चे मोबाइल लाते हैं, इससे रिजल्ट 10% गिरता है
पेरिस : हमारे देश के चुनावों में
अक्सर टॉपर बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप दिया जाना अहम एजेंडे में शामिल रहता
है। लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जो अपने टॉपर्स को गैजेट से दूर
करने की कवायद कर रहा है। ताकि उनके टॉपर्स टॉप पर टिके रहें। यह देश है-
फ्रांस। ये ऐसा पहला देश बन गया है, जो कानून बनाकर स्कूल में बच्चों का
मोबाइल लाना बैन कर रहा है। देश की कानून निर्माण कमेटी ने इस प्रस्ताव को
पास कर दिया है। अगस्त-सितंबर में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से ये
फ्रांस के सभी स्कूलों में लागू भी हो जाएगा। फ्रेंच एजेंसी ऑफ
रेग्युलेटिंग टेलीकम्युनिकेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक- 12 से 17 साल के
93% बच्चे मोबाइल लेकर स्कूल जाते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.