भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब 8वीं
कक्षा के छात्रों का भी एनरोलमेंट करेंगा। इससे अब फेक दाखिला लेने वाले
छात्रों को मुश्किल होगी। अब तक बोर्ड 9वीं 11 व 12वीं के छात्रों का
इनरोलमेंट होता था, जिससे 8वीं कक्षा किसी अन्य स्कूल व स्टेट के बोर्ड से
पास का सर्टिफिकेट लेकर 9वीं में दाखिला ले लेता था।
विगत में बोर्ड
10वीं व 12वीं की ही परीक्षा लेता है। बोर्ड फर्जी छात्रों की पहचान कर रहा
है, जो छात्र 8वीं किसी अन्य राज्य से फर्जी तरीके से करके 9वीं में
हरियाणा में दाखिला लेकर यहां से इनरोलमेंट करवा लेता था। शिक्षा के
व्यापारीकरण को खत्म करने के उद्देश्य से बोर्ड अब 8वीं के छात्रों का भी
इनरोलमेंट करेगा। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड चेयरमैन डॉ.
जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड अगर 8वीं में एनरोलमेंट करेगा तो बोर्ड को
फेक एडमिशन के बारे में जानकारी मिल पाएगी और बोर्ड जांच करके फेक एडमिशन
का पता कर पाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.