भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने
बताया कि डीएलएड, री-अपीयर नियमित व डीएड, री-अपीयर परीक्षा के लिए जारी
किए गए अनुक्रमांकों में त्रुटि सुधार के लिए 30 जून से एक जुलाई तक बोर्ड
की संबंधित शाखाएं अवकाश के बावजूद खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि ये
परीक्षाएं 7 जुलाई से आरंभ हो रही हैं। जिन संस्थाओं के अनुक्रमांक बोर्ड
पोर्टल पर छात्र-अध्यापकों की उपस्थिति कम होने, त्रुटियां पाए जाने के
कारण रोके गए हैं, उनकी सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया
कि संबंधित संस्थान के प्रतिनिधि दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में वांछित
दस्तावेज जमा कराते हुए त्रुटियां दूर करवाना सुनिश्चित करें। डा. सिंह ने
बताया कि त्रुटियां दूर कराने के लिए अवकाश वाले दिनों 30 जून व एक जुलाई
को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बोर्ड कार्यालय की संबंधित शाखा खुली
रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.