** 115 सरकारी कॉलेजों में कार्यरत 1980 एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन का इंतजार
** 25 हजार नेट पास एक्सटेंशन लेक्चरर को और विदाउट नेट को 23,500 मिलते
अंबाला शहर : सरकारी आदेश पर सरकारी कॉलेजों में ही कार्यरत प्रिंसिपल की
मनमर्जी भारी पड़ रही है। प्रदेशभर के 115 सरकारी कॉलेजों में कार्यरत
एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन जारी करने के निर्देश डायरेक्टर सेकेंडरी
एजुकेशन विजय सिंह दहिया जारी कर चुके हैं। साथ ही सभी 1980 एक्सटेंशन
लेक्चरर को वेतन किस दर से जारी किया जाना है, यह स्पष्टीकरण भी जारी कर
दिया गया है। इसके बावजूद एक्सटेंशन लेक्चरर तीन माह से वेतन को तरस रहे
हैं।
दरअसल, गत 28 मई को प्रदेशभर के सभी सरकारी कॉलेजों के ¨प्रसिपलों
की डीएचई पंचकूला में मीटिंग हुई। इसमें सभी कॉलेजों के ¨प्रसिपल ने
एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन दिया जाना है या नहीं, इस बारे में मार्गदर्शन
मांगा। 1 इसके बाद 5 जून को डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने स्पष्ट कर दिया
कि पॉलिसी के आधार पर जो एक्सटेंशन लेक्चरर शर्तें पूरी करते हैं उन्हें 25
हजार और जो बिना नेट के हैं उन्हें 23,500 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाए।
मगर अभी तक वेतन जारी करने के लिए बिल तक नहीं बने।
"मैं अभी मीटिंग में
हूं। इस बारे में बाद में ही बात हो सकेगी।"-- हेमंत, डिप्टी डायरेक्टर, डीएचई
पंचकूला।
"बिल भेजे जा चुके हैं, जिन पर वित्त विभाग की ओर से रोक लगी हुई
है।"-- पूनम वत्स, ¨प्रसिपल गवर्नमेंट पीजी कालेज छावनी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.