** आज जारी होगा सेवाएं बढ़ाने का परिपत्र पंचकूला में 28 मई से आंदोलनरत हैं शिक्षक
चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब पांच हजार कंप्यूटर शिक्षकों और
लैब सहायकों की नौकरी बच गई है। मनोहर सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों व लैब
सहायकों की सेवा समाप्ति पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार ने लंबे समय से
आंदोलन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों का अनुबंध बढ़ाना स्वीकार
कर लिया है, मगर इसके लिखित आदेश शुक्रवार को जारी होंगे। 1कंप्यूटर
शिक्षकों व लैब सहायकों का अनुबंध 31 मई को खत्म हो चुका है। शिक्षक व लैब
सहायक 28 मई से पंचकूला में अनुबंध बढ़वाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। 1कई
बार लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल से कई शिक्षक घायल हो चुके हैं।
बृहस्पतिवार को भी पूरा दिन आंदोलन का माहौल रहा। हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक
संघ के अध्यक्ष बलराम धीमान की सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से फोन
पर बातचीत हुई है। 1खुल्लर ने आंदोलनरत कर्मचारियों को जानकारी दी कि
अनुबंध बढ़ाने की मंजूरी दी जा चुकी है। मुख्य सचिव कार्यालय से फाइल
शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय पहुंच जाएगी। सरकार उनकी सेवाओं को समाप्त
नहीं करेगी। 1कंप्यूटर शिक्षक चाहते हैं कि उनका अनुबंध कम से कम एक साल
के लिए बढ़ाया जाए। शिक्षा निदेशालय
अभी तक छह-छह माह का अनुबंध बढ़ाता आ रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.