नई
दिल्ली : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपरों के मूल्यांकन में
गलतियों पर आलोचना झेल रहे सीबीएसई ने देशभर में 130 अध्यापकों पर कार्रवाई
का आदेश दिया है। इनमें अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ निलंबन भी किया
जा सकता है। कई अध्यापक तो छात्रों को दिए गए अंकों का सही से जोड़ भी नहीं
कर पाए थे। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार पटना के सबसे ज्यादा 45 शिक्षकों
के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया। सीबीएसई के देहरादून ऑफिस ने 27,
चेन्नई ने 14, इलाहाबाद के 11, भुवनेश्वर के सात, दिल्ली के छह टीचर्स को
मूल्यांकन में गलतियों के लिए चिह्नित किया है। दिल्ली रीजन के तो सात
अध्यापकों को सस्पेंड किया जाएगा। इन्हें अंकों का जोड़ सही नहीं करने का
दोषी पाया गया है। |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.