चंडीगढ़ : नव चयनित पीजीटी और शिक्षा विभाग के बीच नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर चल रहा टकराव लंबा खिंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने जहां नव चयनित पीजीटी के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन करने के बावजूद नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए हैं, वहीं पीजीटी के परिजन पंजाब एवं हरियाणा उच्च्च न्यायालय जाने की तैयारी में हैं। सोमवार तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए तो पीजीटी के परिजन कोर्ट में मानहानि व मानसिक प्रताड़ना का दावा ठोकेंगे।
नव चयनित पीजीटी सोमवार तक शिक्षा निदेशालय के रुख का इंतजार करेंगे, इसके बाद आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पीजीटी ने संकेत दिए हैं कि जल्द नियुक्ति न मिलने पर वे उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं। चूंकि पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर उनका धरना बीते 27 दिन व क्रमिक भूख हड़ताल 24 दिन से चल रही है। उनके सब्र का बांध किसी भी वक्त टूट सकता है और वे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशालय के घेराव का निर्णय भी ले सकते हैं। इसमें उनके परिजन भी साथ रहेंगे। भीषण गर्मी में क्रमिक भूख हड़ताल व धरना दे रहे पीजीटी का स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है। अनेक पीजीटी दस्त व वायरल का शिकार हो चुके हैं। बीते सोमवार को नव चयनित पीजीटी की मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के प्रधान ओएसडी एमएस चोपड़ा से वार्ता हुई थी। इसमें चोपड़ा ने सात दिन के अंदर अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी को नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था, इसकी मियाद 23 जून को पूरी हो रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.