बिलासपुर : मानसून दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बाढ़ सूचना केंद्र पर अध्यापकों की ड्यूटी लगनी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग के नियमों को धत्ता बता कर प्रशासन अध्यापकों से गैर शिक्षण कार्य ले रहा है।
हरियाणा राजकीय संघ संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की कपालमोचन स्थित गुरु गोविंद सिंह मार्शल आर्ट म्यूजियम में हुई बैठक में इसकी निंदा कर विरोध करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता कर रहे संघ के जिला महासचिव हरपाल सिंह बैंस व खंड प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून में शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त सिर्फ चुनावी ड्यूटी ही ली जाए। इन नियमों की अवहेलना समय-समय पर होती रही है। एक बार फिर अध्यापकों को बाढ़ राहत ड्यूटी पर लगाया गया है। शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़े लिखे युवा बहुत है। इस ड्यूटी पर उन्हें लगाया जा सकता है। इससे जहां उन्हें रोजगार मिलेगा वहीं शिक्षकों का मुख्य शिक्षण कार्य भी प्रभावित नहीं होगा।
राज्य प्रधान प्रदीप सरीन व राज्य प्रैस प्रवक्ता रविंद्र राणा ने अनुबंधित अध्यापकों को नियमित करने के लिए रोडवेज कर्मचारियों की तर्ज पर तीन साल की पालिसी बनाने की मांग की है। उन्होंने महिला अनुबंधित अध्यापिकाओं को साल में बारह छुट्टियों की बजाए बीस अवकाश देने की मांग भी की। dbymnr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.