चरखी दादरी : डीएड कोर्स में प्रवेश की पहली सूची 2 जुलाई को जारी की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2014-16 के लिए डीएड (जेबीटी शिक्षक) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई है। पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह दाखिले कक्षा दस जमा दो में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे। डीएड कोर्स फीस का पुनर्निर्धारण करते हुए इसे अब 18 हजार चार सौ रुपये से बढ़ाकर 25 हजार 6 सौ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक शिक्षा परिषद (एससीईआरटी) की ओर से गत 15 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में करीब 20 हजार से अधिक सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया पूरी की जानी है। करीब सवा तीन सौ शिक्षण कॉलेजों व डाईटस में दाखिले किए जाने हैं। एससीईआरटी की वेबसाइट के दिशा निर्देशानुसार उम्मीदवारों को 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 सौ रुपये व एससी व बीसी वर्ग के लिए 275 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
वेबसाइट के अनुसार दाखिलों के लिए पहली मेरिट सूची वेबसाइट पर दो जुलाई को सांय तीन बजे जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार तीन जुलाई को अपना एडमिट कार्ड इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को चार से आठ जुलाई तक संबंधित अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज या डाईट में जाकर अपनी फीस व मूल प्रमाण-पत्र जमा कर दाखिला करवाना होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए प्रतिक्षित उम्मीदवारों को नौ से 12 जुलाई तक अपने कॉलेज ऑप्शन भरने होंगे।
दाखिला प्रक्रिया के तहत दूसरी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवार 16 से 20 जुलाई तक अलॉट किए गए संबंधित कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.