भिवानी : हरियाणा फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां सेक्टर 13 में बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेशस्तरीय इस बैठक में फैसला लिया गया कि हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई ऑडिट कमेटी को याचिका डालकर चुनौती दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हाईकोर्ट व सरकार द्वारा बनाई गई 2 अलग-अलग कमेटियां काम कर रही हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राइवेट स्कूलों के लंबित मुद्दे जोकि हरियाणा सरकार के पास हैं फैडरेशन पिछले काफी समय से उठा रही है, जिनमें मान्यता प्राप्त स्कूलों को मौजूदा जमीन पर कमरों की संख्या बढ़ाकर अपग्रेड करना, 2003 से पूर्व चल रहे अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्थाई मान्यता प्रदान करना करवाना आदि मुद्दों को सरकार से पूरा करने की मांग की।
बैठक में फैडरेशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बोर्ड वाले फार्म की आड़ में काउंटर हस्ताक्षर करवाने के लिए डीईईओ जिस प्रकार स्कूलों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें जबरदस्ती 5 हजा रुपए देने के लिए मजबूर कर रहे हैं, यह सर्वथा गलत है। अगर डीईओ ने अपनी मनमानी इसी तरह जारी रखी तो जिला स्तर पर उनका घेराव किया जाएगा। फैडरेशन ने यह भी पारित किया कि अपनी सभी मांगों को लेकर 7 जुलाई को शिक्षा सदन पंचकूला पर फैडरेशन एक दिवसीय धरना देगी और निदेशक व प्रधान सचिव शिक्षा विभाग को अपना मांग पत्र सौंपेंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.