** शिक्षा विभाग द्वारा तय 74 में से सुधारना होगा एक काम
चंडीगढ़ : हरियाणा के 15 हजार सरकारी स्कूलों को क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहतसुधार करना होगा। शिक्षा विभाग ने ऐसे 74 कार्यों की लिस्ट बनाई है, जिनमें से एक काम को संबंधित स्कूल के मुखिया को चुनकर उसे अमली जामा पहनाना होगा। अभी तक जो अध्यापक नान टीचिंग काम में व्यस्त रहते थे। इससे उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें ड्राइंग स्किल, वॉल मैगजीन, फोटो गैलरी, योगा क्लास, हैंड राइटिंग इंप्रूवमेंट जैसे काम होंगे। अध्यापकों को इस बात की ट्रेनिंग 29 जून तक दी जाएगी। संबंधित जिलों के फेसबुक पेज बना दिए जाएंगे। यदि किसी जिले में अध्यापकों को कोई जानकारी चाहिए होगी तो वे फेसबुक के माध्यम से जुटा सकेंगे।
प्रशासकीय कार्यों में फंसे अध्यापकों को इस मुहिम के माध्यम से एकेडमिक कार्यों में शामिल किया जाएगा। पहली बार यह इस काम को अध्यापकों से राय लेने के बाद तैयार किया गया है। इन 74 कार्यों में से अध्यापकों को कोई एक काम चुनकर 31 मार्च तक पूरा करना होगा। 29 जून के बाद ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) स्कूलों का दौरा करके हेड मास्टरों को संसाधन उपलब्ध करवाएंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.