** यूजीसी का आदेश दरकिनार, डीयू ने शुरू नहीं की एडमिशन प्रक्रिया
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के चार साल के डिग्री कोर्स से जुड़े विवाद पर गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा। यूजीसी ने बुधवार रात भेजे पत्र में डीयू को एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। लेकिन डीयू ने नया प्रस्ताव बनाकर गेंद यूजीसी के पाले में ही डाल दी। एडमिशन प्रक्रिया गुरुवार को भी शुरू नहीं हो सकी। यूजीसी ने डीयू को चार साल के अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स के बदले तीन साल के पुराने कोर्स जारी रखने पर निर्णय के लिए गुरुवार सुबह तक का समय दिया था।
डीयू ने जवाब में नया प्रस्ताव भेज दिया। डीयू प्रवक्ता मलय नीरव ने बताया, 'प्रस्ताव के मुताबिक तीन साल के बाद छात्रों को ऑनर्स डिग्री दी जाएगी। जो छात्र चौथा वर्ष करेंगे, उन्हें शोध में शामिल किया जाएगा। कोई एमए करना चाहता है तो इसे उसका ही एक साल मान लिया जाएगा।' यूजीसी स्थायी समिति की बैठक में इस पर फैसला होना था। लेकिन समिति प्रमुख की तबीयत खराब होने से बैठक टल गई। इससे पहले यूजीसी के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की थी। उम्मीद थी गतिरोध टूट जाएगा, लेकिन बैठक टलने से मामला उलझ गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.