जालंधर : शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं की परीक्षाएं दोबारा शुरू करवाने की पहल शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले शिक्षा सत्र से बोर्ड की परीक्षाएं दोबारा शुरू होंगी। इससे पहले ये परीक्षाएं शिक्षा विभाग ने नए नियमों के चलते बंद करवा दी थीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे मानव संसाधन मंत्रलय तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही इस पर कोई फैसला ले लिया जाएगा। इससे पंजाब के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ और फैसले शिक्षा में सुधार के लिए किए जाएंगे, जिन पर गंभीरता के साथ विचार किया जा रहा है। dj
Sunday, 22 June 2014
पंजाब : पांचवीं व आठवीं की फिर होंगी बोर्ड परीक्षाए
जालंधर : शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं की परीक्षाएं दोबारा शुरू करवाने की पहल शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले शिक्षा सत्र से बोर्ड की परीक्षाएं दोबारा शुरू होंगी। इससे पहले ये परीक्षाएं शिक्षा विभाग ने नए नियमों के चलते बंद करवा दी थीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे मानव संसाधन मंत्रलय तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही इस पर कोई फैसला ले लिया जाएगा। इससे पंजाब के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ और फैसले शिक्षा में सुधार के लिए किए जाएंगे, जिन पर गंभीरता के साथ विचार किया जा रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.