.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 27 June 2014

सरकारी कॉलेजों में रात को भी किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन

** सर्वर डाउन होने के कारण स्टाफ को पूरी करनी पड़ रही है प्रक्रिया
हिसार : सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदनों में पिछले दो दिन से सर्वर डाउन होने के कारण विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिनभर इंतजार के बाद भी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे।ऐसे में सिस्टम शुरू होने के इंतजार में स्टाफ के सदस्य रातभर कॉलेज लैब में रुककर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। उधर, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आती देख विद्यार्थियों की चिंता भी बढ़ रही है।ऐसे में बार -बार सर्वर की स्पीड में आ रही खराबी के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया में जुटा स्टाफ भी कुछ नहीं कर पा रहा है।दिनभर इंतजार के बाद विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी एक कागज पर लिखकर ली जा रही है, ताकि सिस्टम शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों की रुचि के मुताबिक आवेदन किया जा सके। सर्वर की खराबी के कारण दाखिला ड्यूटी स्टाफ देर रात तक ऑनलाइन आवेदन भर रहे हैं। 
फार्म भरवाने के लिए अलग से टीम बनाई गई है 
"आवेदन फार्म भरवाने के लिए अलग से टीम बनाई है। सर्वर डाउन होने पर मेल हायर एजुकेशन को कर दी है।आवेदक फार्मेट में विद्यार्थियों को अपनी डिटेल भर कर जमा करवाना होता है। सर्वर डाउन होने की स्थिति में जो टीम बनाई गई है। वह कालेज समय के बाद रात तक आवेदन फार्म भरने का काम करेंगी। फार्म भरने के लिए सुबह 7 बजे का समय भी कर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के फार्म भरे जा सके।"--एमएस मांजू, उप प्राचार्य राजकीय विद्यालय।                             db


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.