कैथल : जिला परियोजना अधिकारी एसएसए सुरेंद्र मोर की अध्यक्षता में पंचायत भवन में मुख्यमंत्री शिक्षा-दीक्षा योजना के तहत ट्रेनिंग के चौथे दिन सीवन व गुहला खंड के स्कूल हेड ने ट्रेनिंग ली। कार्यक्रम की मुख्यातिथि रूप कुमारी सैनी सहायक निदेशक पंचकूला ने इस कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों व लक्ष्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान स्कूल हेड ने कहा कि शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सुविधाओं के अभाव को दूर करे। स्कूल हेड को शिक्षा अधिकारियों द्वारा जारी आदेश की समय पर जानकारी नहीं मिल पाती और न ही वे समय पर अपनी समस्याओं के बारे में शिक्षा अधिकारियों को बता पाते हैं। इस पर रूप कुमारी ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर सिम स्कूल इंफार्मेशन मैनेजर को तैनात किया गया है। इसके अलावा एसएसए निदेशक के पास स्कूल टीचर का सभी रिकार्ड उपलब्ध होगा। इससे अध्यापकों को विभिन्न विभागों से रिकार्ड एकत्रित करने की जरूरत नहीं रहेगी। कार्यशाला आयोजक बलजीत सिंह खटकड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा स्तर में सुधार करना है। प्रत्येक स्कूल मुखिया का अपने स्कूल के लिए एक प्रोजेक्ट का चयन करना है। जिसके माध्यम से वे अपने स्कूल में बुनियादी कमियों को ढूंढ़कर उनका निवारण करेगा। कार्यशाला के मुख्य बिंदू शिक्षा में विद्यार्थी के अधिगम स्तर को जांचना, पाठ्यक्रम में संशोधन, अध्यापक प्रशिक्षण कार्य, मुख्याध्यापक की भूमिका, रिक्त पदों पर भर्ती, सूचना तकनीक में वृद्धि विद्यालयों में संबंधित सामान उपलब्ध कराना शामिल हैं। मौके पर जिला परियोजना संयोजक बलजीत सिंह, कोर कमेटी पंचकूला के सदस्य सुनील दत्त, हरीश कुमार, यतेंद्र कुमार, रमन, उपेंद्र व कुसुम उपस्थित थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.