** गुड़गांव हिपा संस्थान में बीईओ व डिप्टी डीईओ रैंक के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
पानीपत : भूकंप..बाढ़ व आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। बच्चे स्कूल में आपदा प्रबंधन की जानकारी हासिल कर आस पड़ोस में रहने वाले दूसरे बच्चों को बताएंगे। शिक्षा विभाग के इस जागरुकता कार्यक्रम से आपदा प्रबंधन के दौरान जानमाल की हानि से बचा जा सकेगा।
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना तैयार की है। योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को आपदाओं से सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। भूकंप व बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों जानें चली जाती है। आपदा प्रबंधन को लेकर गुड़गांव स्थित हरियाणा इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा) में बीते सप्ताह पांच दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया गया। वर्कशॉप में प्रदेश भर के सभी ब्लॉकों से बीईओ व डिप्टी डीईओ रैंक के अधिकारी बुलाए गए। डिजास्टर मैनेजमेंट विशेषज्ञों ने शिक्षा महकमे के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। भूकंप, आग व बाढ़ से बचाव के बारे में जानकारी दी। खासकर स्कूल की बिल्डिंग कैसी हो.दरवाजे कैसे हो.किस स्थान पर दरवाजे होने चाहिए। ताकि आपदाओं के दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो। दुर्घटना के दौरान लोगों को कैसे बचाया जाए उसके बारे में भी वर्कशॉप में बताया गया।
स्कूल इंचार्जो की बुलाएंगे बैठक
वर्कशॉप से प्रशिक्षण लेकर लौटे शिक्षा महकमे के अधिकारी स्कूल इंचार्जो को आपदा प्रबंधन के बारे में बताएंगे। ग्रीष्मावकाश के बाद सभी सरकारी स्कूल 1 जुलाई से खुलेगा।
स्कूल खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी सहूलियत से एक हफ्ते के भीतर इंचार्जो की बैठक बुलाएंगे। आपदा प्रबंधन से संबंधित गुड़गांव वर्कशॉप में जो बातें उन्हें बताई गई है उसकी जानकारी देंगे। पानीपत के खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि स्कूल इंचार्ज मार्निग एसेंबली में विद्यार्थियों को आपदा व उससे बचाव के इंतजामों के बारे में बताएंगे।
मास्टर ट्रेनर भी होंगे नियुक्त
आपदा प्रबंधन वर्कशॉप में ब्लॉक स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैनात करने पर भी चर्चा हुई। प्रत्येक ब्लॉक में दो मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों के जागरूक प्रधानाचार्य को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिए जाएगा। हिपा की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम डाइट में चलाया जाएगा। मास्टर ट्रेनर स्कूलों में जाकर शिक्षकों व विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का गुर सिखाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.