** मास्टर वर्ग एसो. प्रतिनिधिमंडल मिला निदेशक से, मांगों के पूरा करने का दिया आश्वासन
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज अग्रवाल से मिला। इस दौरान निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल की कई मांगों पर सहमति जताते हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि रेशनेलाइजेशन, पीजीटी पदों पर पदोन्नति, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों से संबंधित मांगें, एसीपी की शक्तियां जिलास्तर पर देने समेत कई मांगों को लेकर निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग से प्रतिनिधिमंडल की विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने प्रतिनिधिमंडल को कई मांगों के शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।
मलिक ने बताया कि रेशनेलाइजेशन का मुद्दा विचाराधीन है और इसे अतिरिक्त मुख्य सचिव के पास भेजा गया है। प्रदेश के सभी मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापकों को स्कूल प्रबंधन समिति का संयोजक बनाने के आदेश शीघ्र ही विभाग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। एसीपी के मामलों के निपटाने बारे में भी विभाग जल्द ही नए दिशा-निर्देश जारी करेगा। dbjulanajnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.