अम्बाला सिटी : जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्या ने जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों को वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट एवं आत्म मूल्यांकन प्रोफार्मा भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोफार्मा सभी विद्यालय मुखिया व अध्यापकों ने भरना है। सभी विद्यालयों में प्रोफार्मा और शिक्षक सेतु उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापक ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही एक जुलाई को अपने अधीनस्थ सभी अध्यापकों को वितरित कर दें। वितरण का प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाएं।
आर्या ने बताया कि प्रोफार्मा भरने से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। 4 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में नॉन टीचिंग-डे रहेगा। इस दिन सभी अध्यापक अपने-अपने प्रोफार्मा अपनी रिपोर्टिंग अथॉरिटी को देंगे। रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा यह प्रोफार्मा 4 जुलाई को ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.