रोहतक : सरकारी विद्यालयों में तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों ने शनिवार को भिवानी रोड स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कम्प्यूटर टीचर ट्रेनिंग का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। शिक्षकों ने कहा कि पूर्ण दक्षता होने पर ही भर्ती किया गया था। अब हमें कम्प्यूटर का ज्ञान सिखाने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए कहा जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार हम सबको नियमित नहीं कर रही है, बस हमें ट्रेनिंग देकर बहलाना चाह रही है।
ट्रेनिंग देने के लिए कोई विशेष ट्रेनर भी नहीं आए हंै। जिले के 146 कम्प्यूटर शिक्षकों में से 73 शिक्षकों ने चार दिन पहले विरोध किया था। आज दूसरे बैच के 73 शिक्षकों की ट्रेनिंग थी, तो उन्होंने भी इसका विरोध किया। इस मौके पर जिला प्रधान जगजीत नांदल, उमेश, संगीता, नीतू, मोनिका, ज्योति, सीमा, वरुण, विनोद, राजीव, सुमन, अंशू, सारिका मौजूद रही।
वेतन नहीं, तबादले की धमकी
शिक्षकों द्वारा कम्पनी के खिलाफ लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर अब कम्पनी शिक्षकों के तबादले की बात कर रही है। शनिवार को शिक्षकों ने बताया कि कम्पनी अब वेतन नहीं देने की बात कह रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.