सोनीपत : डीएवीएम स्कूल में हिंदी के पाठ्यक्रम में हाल ही में किए गए बदलाव एवं माडर्न टीचिंग मैथेड से शिक्षकों को अवगत कराया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में डीएवी संस्था के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रिंसिपल वीके मित्तल ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पाठयक्रम में हो रहे बदलाव के प्रति अपडेट होने से ही हम विद्यार्थियों को भी बेहतर ढंग से पढ़ा सकते हैं। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में पीजी डीएवी कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. महेन्द्र , कुलांची हंसराज डीएवी अशोक विहार से अंशुमान, डीएवी प्रीतमपुरा दिल्ली से नीलू कालरा व रितू जैन शिक्षकों को जानकारी देने के साथ साथ शिक्षकों के सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यशाला को कक्षा तीसरी से पांचवीं ,छठी से आठवीं, नौवीं एवं दसवीं तीन वर्गों में बांटा गया। जिसमें पाठ्यक्रम , प्रश्न निर्माण, मूल्यांकन, भाषा में होने वाले परिवर्तन,मनोयोग व गतिविधियों पर आधारित शिक्षण, ओटीबीए, एफए, एसए, पीएसए व जीवन मूल्य संबंधी प्रश्न विभिन्न विधाओं बारे जानकारी दी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.