होडल : अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शनिवार को पुरानी जीटी रोड स्थित विश्राम गृह में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पारस शर्मा ने की। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष नरेंद्र सौरोत ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया यदि उनकी मांगें जल्द ही पूरी नहीं हुईं तो वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार का विरोध करेंगे।
बैठक में शर्मा ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों के लिए पालिसी बनाने में देरी कर उनके साथ अन्याय कर रही है। इसका सभी अतिथि अध्यापक विरोध करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अतिथि अध्यापक नौ साल से आधे से भी कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं। जबकि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई बार पूरा वेतन देने का वादा कर चुके हैं। लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ है। बैठक में ब्लॉक प्रधान चंदप्रकाश शर्मा ने कहा कि अतिथि अध्यापक आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध करेंगे। बैठक में अतिथि अध्यापकों के तबादलों के नाम पर वसूली किए जाने का भी मामला उठाया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.