चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में निजी कंपनियों के मार्फत तैनात कंप्यूटर शिक्षकों के शोषण का मामला तूल पकड़ने लगा है। नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों की हरियाणा जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने हिमायत की है। रविवार को शर्मा जंतर मंतर पर पहुंचे और शिक्षकों को पार्टी का समर्थन दिया।
सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब दूसरे कर्मचारियों को नियमित करने की बात हो रही है तो कंप्यूटर शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है। उन्होंने 2622 कंप्यूटर शिक्षक लगाने वाली रोहतक की भूपेंद्रा सोसायटी, ट्रांसलाइन कंपनी दिल्ली और श्रीराम कंपनी दिल्ली की जांच कराने की मांग की है।
तीनों सोसायटी शिक्षा विभाग के साथ हुए समझौते का उल्लंघन कर रही हैं। शिक्षकों को सात महीने से वेतन नहीं दिया गया है। सिक्योरिटी राशि के तौर पर करोड़ों रुपये वसूले गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.