फतेहाबाद : राजकीय स्कूलों में लगे कंप्यूटर लैब सहायकों की बैठक बुधवार को पपीहा पार्क में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें मेहनताना न दिलाने के विरोध में वह लोग 25 जून को शिक्षा सदन पंचकूला में आमरण अनशन पर बैठेंगे। प्रधान मेनपाल माचरा, सचिव सतबीर कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि हम लोग जून 2011 से राजकीय स्कूलों बतौर लैब सहायक काम कर रहे हैं। हमें 120 रुपये प्रति कार्यदिवस के हिसाब से मेहनताना तय किया गया था। अप्रैल 2012 के बाद से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर कई बार मांग की गई, हर बार आश्वासन देकर पीछा छुड़वा लिया। अब सब्र का बांध टूट चुका है। इसलिए हमें यह निर्णय लेना पड़ा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.