पानीपत : गुरुजी आत्म मूल्यांकन कर वार्षिक मूल्यांकन निष्पादन रिपोर्ट (एपीएआर) का प्रोफार्मा भरेंगे। प्रोफार्मा में दी गई जानकारी के आधार पर एपीएआर की एक दशक की समरी तैयार होगी। समरी को डिजिटल स्वरूप प्रदान किया जाएगा। प्रोमोशन सहित एपीएआर रिपोर्ट के आधार पर होने वाले गुरुजी के कार्य अब वर्षो तक लंबित नहीं रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने पहली बार अध्यापकों के आत्म मूल्यांकन का फंडा तैयार किया है।
प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रत्येक शिक्षक आत्म मूल्यांकन करेंगे। निदेशालय से एपीएआर का प्रोफार्मा सभी जिलों में डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। शिक्षक मूल्यांकन कर प्रोफार्मा में मांगी गई जानकारी स्वयं भर कर देंगे। प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों में 4 जुलाई को (प्रथम शुक्रवार) यह प्रोफार्मा अनिवार्य रूप से भरा जाएगा। कोताही बरतने पर शिक्षक स्वयं जिम्मेवार होंगे। प्रोफार्मा भरने में कोई परेशानी न आए शिक्षक सेतु में इस संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध है। गुरुजी को रिपोर्टिग में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
सकारात्मक रुख से मूल्यांकन
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से शिक्षकों को हिदायत दी गई है कि वे सकारात्मक रुख अपनाते हुए आत्म मूल्यांकन कर एपीएआर का प्रोफार्मा भरें। प्रत्येक डीईओ 26 जून को सुबह 10 बजे कार्यालय खुलने से पहले एपीएआर डिस्ट्रीब्यूशन की रिपोर्ट निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजें। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई को स्कूल खुलते ही इसे शिक्षकों दे दिया जाएगा। टीचिंग कैडर के प्रत्येक सदस्य इसे भरकर 4 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे। सभी डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि बीइओ को प्रोफार्मा भेजने की बजाए स्कूल इंचार्जो को जल्द से जल्द सूचित कर दें।
समीक्षा अधिकारी करेंगे आकलन
आत्म मूल्यांकन आधारित सूचना के आधार पर रिपोर्टिग अधिकारी दो सप्ताह के भीतर (18 जुलाई) एपीएआर भरेंगे। एपीएआर में समीक्षा अधिकारी 31 जुलाई तक टिप्पणी कर सकते हैं। असहमत होने पर कारणों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करेंगे।
स्वीकृत करने वाले प्राधिकृत अधिकारी 14 अगस्त तक अपनी टिप्पणी दे सकते हैं। रिपोर्टिग प्राधिकारी का पद संदर्भित समय में रिक्त है तो समीक्षा अधिकारी रिपोर्ट व आंकलन करेगा।
‘डाटाबेस तैयार होगा’
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एडिशनल डायरेक्टर सुमेधा कटारिया ने शिक्षक सेतु व एपीआर का प्रोफार्मा डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। प्रोफार्मा डिस्ट्रीब्यूशन की रिपोर्ट ई मेल के माध्यम से भेजें। एपीएआर को डिजिटाइज करके संबंधित शिक्षक के डाटाबेस में सम्मिलित किया जाएगा। प्रोमोशन सहित शिक्षकों के विभागीय कार्य अब नहीं रूकेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.