.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 2 March 2014

‘अतिथि अध्यापकों को नियमित करे सरकार’

गुहला-चीका: राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ हरियाणा के राज्य प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि 26 फरवरी को हुई हरियाणा सरकार व हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी की मीटिंग में तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अनुबंध आधार पर लगे सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की नीति बनाने पर सहमति हुई है जोकि एक स्वागत योग्य कदम है। 
उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार के कुछ आला अधिकारियों की ओर से अखबारों में बयान दिया गया कि सरकारी विद्यालयांे में कार्यरत 15000 अतिथि अध्यापक इस नीति के तहत नियमित नही होंगे, जोकि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ इसकी जोरदार निंदा करता है। उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापक 2005-06 में अतिथि तौर पर तथा अप्रैल 2009 से अनुबंध आधार पर कार्य कर रहें हैं। 
उन्होंने कहा कि राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ सरकार से मांग करता है कि प्रदेश में कार्यरत अतिथि अध्यापक नियमित होने की सभी योग्यता पूरी करते हैं और अगर इन्हें पक्का करने की नीति से अलग रखने की कोशिश की गई तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे। इस अवसर पर राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र दहिया, रेखा रानी व कोषाध्यक्ष पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।                                              dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.