.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 8 May 2014

एचटेट : एक नंबर का ग्रेस, 10 प्रश्नों का उत्तर कुंजियों में संशोधन

** बनाई अंकतालिका, डाक से पहुंचेगी घर
खरखौदा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने एचटेट के उन सभी प्रश्न उत्तरों का मूल्यांकन कराया है जिन पर प्रदेश के विभिन्न आवेदकों ने आपत्ति जताई थी। बोर्ड के विशेषज्ञों ने पाया कि कई प्रश्नों के उत्तर दो विकल्प भी हो सकते थे। ऐसे में बोर्ड ने एक नंबर देने की घोषणा के साथ-साथ निर्देश दिए हैं कि जल्द ही सभी आवेदकों की एचटेट अंक तालिका डाक के माध्यम से घर भेजी जाएगी। जिन प्रश्नों के माध्यम से ग्रेस मिली है वह सूची भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, ताकि भावी अध्यापकों को किसी तरह की शंका न रहे। बोर्ड के सचिव के मुताबिक जल्द ही सभी आवेदकों के घर पर यह अंक तालिका भेजी जाएगी। इस तरह से उत्तर कुंजी में बदलाव किया गया है व बदलाव के मुताबिक ही अंक तालिका बनाकर आवेदकों को भेजी जाएगी। बोर्ड के इस फैसले से हजारों भावी अध्यापकों को पात्रता का लाभ मिलेगा। 
पीआरटी लेवल एक: 
गणित भाग के सेट ए के प्रश्न 109, बी के 115, सी के 99, डी के 105 व सेट ई के प्रश्न नंबर 106 में जिन आवेदकों ने उत्तर संख्या 1 व 4 में से किसी का भी चुनाव किया हो। बोर्ड के विशेषज्ञों ने ये दोनों उत्तर ठीक मानते हुए उत्तर कुंजी में संशोधन किया है। 
टीजीटी लेवल दो : 
साइंस व गणित के पेपर सेट ए के प्रश्न नंबर 112, सेट बी के प्रश्न नंबर 104, सी के 101, डी के 116 व ई के 99 प्रश्न का उत्तर भी बोर्ड ने उत्तर संख्या 1 व 4 को सही माना है। 
पीजीटी लेवल तीन : 
भूगोल, गणित, फिजिक्स व कंप्यूटर साइंस में दो-दो प्रश्नों के उत्तर में संशोधन किया है। जिसमें भूमि भाग के सेट क्रमांक के मुताबिक प्रश्न संख्या 104, 115, 108, 99, 110 का उत्तर ऑप्शन संख्या 2 व 3 सही माना है जबकि इसी भाग का प्रश्न क्रमांक 132, 140, 118, 127 व 121 का उत्तर ऑप्शन 3 व 4 को उचित ठहराया है। फिजिक्स में प्रश्न 104, 99, 142, 116, 101 का उत्तर 1 व 3 है, जबकि 137, 123, 148, 135 व 114 का उत्तर ऑप्शन 2 व 3 है। गणित भाग में प्रश्न 99, 118, 102, 91 व 100 का उत्तर नहीं मिला, इसलिए एक नंबर की ग्रेस दी गई है। जबकि गणित भाग के प्रश्न 135, 128, 125, 102 व 129 का उत्तर ऑप्शन 4 व 1 पाया गया। 
कंप्यूटर भाग में प्रश्न 117, 102, 116, 118 व 146 का उत्तर ऑप्शन 3 व 2 पाया जबकि इसी भाग के प्रश्न 131, 137, 149, 142 व 93 का आप्शन 1, 3 व 4 तीनों आप्शन सही उत्तर हैं। फाइन आर्ट में प्रश्न 106, 101, 105, 115 व 99 का उत्तर 1 व 2 दोनों सही हैं। 
10 के थे डबल उत्तर 
बोर्ड के मुताबिक पीजीटी गणित में एक प्रश्न ऐसा था जिसका कोई भी उत्तर ऑप्शन में नहीं था। इसलिए आवेदकों को एक नंबर की ग्रेस मिली जबकि पीजीटी में 8 प्रश्न, टीजीटी व पीआरटी में एक-एक प्रश्न ऐसे थे जिनके दो आप्शन थे। इन दोनों ऑप्शनों को बोर्ड ने सही मानते हुए दोबारा से रिजल्ट जारी किया है। कंप्यूटर साइंस का एक प्रश्न तो ऐसा था जिसके तीनों ही आप्शन सही पाए।                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.