.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 10 May 2014

आंगनबाड़ी वर्करों की रिटायरमेंट आयु बढ़ी

** चुनाव को तैयार प्रदेश सरकार पहना रही घोषणाओं को अमलीजामा
** अब 60 के बजाय 65 साल की आयु में होंगी रिटायर
चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। सिखों की शादियों के पंजीकरण के लिए आनंद विवाह नियम लागू करने के बाद अब सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों की रिटायरमेंट आयु 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है। उनका मानदेय भी बढ़ा दिया गया है। 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने गोहाना रैली में ये घोषणाएं की थीं, जिसे शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर अमलीजामा पहना दिया गया। सरकार के इस निर्णय का फायदा 25,962 आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही 51,400 वर्कर व हैल्परों को होगा। 1महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 60 साल की उम्र के बाद आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर का केंद्र में काम करने के लिए फिजिकली फिट होना जरूरी है। 60 साल की उम्र तक काम करने के बाद उन्हें सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमास और आंगनबाड़ी हैल्परों का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय को 3250 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रतिमास किया गया है।                                         dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.