.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 5 May 2014

डीडी पावर मिलने से मास्टर वर्ग में खुशी

साढौरा : राजकीय स्कूलों में कार्यरत मौलिक मुख्याध्यापकों को डीडी पावर मिलने पर शिक्षक वर्ग ने खुशी व्यक्त की है। इस संबंध में हरियाणा मास्टर वर्ग संघ की एक बैठक विश्रामगृह में संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उप प्रधान महमूद हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
उन्होंने कहा कि संघ द्वारा वर्षों से उठाई गई मांग के कारण से ही मौलिक मुख्याध्यापकों को डीडी पावर मिल सकी है।। उन्होंने कहा कि संघ ने ही प्रदेश सरकार से मिलकर पहले मिडिल स्कूलों में मौलिक मुख्याध्यापकों के 5500 पद सृजित कराएं। 
अब संघ के अथक प्रयासों के कारण से ही मौलिक मुख्याध्यापकों को सरकार द्वारा डीडी पावर मिली है। संघ का अगला लक्ष्य प्राध्यापक की पदोन्नति में विषय की शर्त को हटाना है तथा मौलिक मुख्याध्यापकों को 5400 रुपए का पे ग्रेड दिलवाना है। 
डीडी पावर मिलने से विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं विभाग का भी फायदा होगा।                                dbymnr

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.