.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 22 September 2014

पीजीटी आवेदन में नहीं मिलेगी अनुभव की छूट

** फाइन आर्ट्स, म्यूजिक कंप्यूटर के टीचर ही कर सकेंगे बिना एचटेट किए आवेदन 
हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड (एचएसटीएसबी) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में केवल फाइन आर्ट्स, म्यूजिक कंप्यूटर के टीचर (एडिड और रिकोग्नाइज्ड स्कूलों में काम करने वाले) ही बिना एचटेट/ एसटेट पास किए 4 साल के शैक्षणिक अनुभव के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। 
शेष विषयों में अनुभव रखने वाले किसी भी टीचर को उनके शैक्षणिक अनुभव का लाभ नहीं मिल पाएगा। हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड इससे पहले हुई पीजीटी भर्ती में शेष विषयों के टीचर्स को अनुभव के आधार पर आवेदन करने की छूट दे चुका है। मतलब एकदम साफ, एचएसटीएसबी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए म्यूजिक, फाइन आर्ट्स कंप्यूटर को छोड़कर शेष सभी आवेदकों के लिए एचटेट/एसटेट/ बीएड जरूरी है। बहरहाल 7036 पीजीटी ऑनलाइन आवेदन में 4 साल या इससे अधिक शैक्षणिक अनुभव रखने वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत प्रदेश भर के हजारों आवेदकों को निराशा हाथ लगी है। 
प्रदेश के हजारों अनुभवी अध्यापकों का भविष्य अंधकार में : 
हरियाणास्कूल टीचर्स सलेक्शन बोर्ड द्वारा पीजीटी ऑनलाइन आवेदन में सिर्फ तीन विषयों फाइन आर्ट्स, म्यूजिक कंप्यूटर के टीचर को 4 साल या इससे अधिक शैक्षणिक अनुभव में छूट मिलने से प्रदेश के हजारों अनुभवी अध्यापकों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। एचटेट पास कर चुके संत मोहन सिंह सीसे स्कूल बराड़ा से आठ साल का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले अध्यापक दिनेश सभ्रवाल, इसी स्कूल के अध्यापक मनजिंदर सिंह बराड़ा आिद अध्यापकों में इस बात को लेकर गहरा रोष है।
"हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दी गई गाइड लाइन के मुताबिक फाइन आर्ट्स, म्युजिक और कंप्यूटर सिर्फ इन्हीं तीन विषयों के अनुभवी शिक्षकों को पीजीटी में 4 साल शैक्षणिक अनुभव की छूट पहली बार दी जा रही है। जबकि बाकी विषयों के अध्यापकों को यह छूट पहले हुई पीजीटी की भर्ती में दी जा चुकी है। जहां तक विधवा अविवाहित महिलाओं को आयु सीमा की छूट का सवाल है, उसे मैं सोमवार को चेक करूंगा। जरूरत हुई तो सूची में अपडेट करेंगे।"--खजानसिंह सांगवान, चेयरमैनहरियाणा शिक्षक भर्ती बाेर्ड। 
प्रदेश में पीजीटी के रिक्त पदों की स्थिति 
पीजीटीभर्ती प्रक्रिया में कुल रिक्त पदों की संख्या 7036 है। मेवात को छोड़कर सभी जिलों के लिए 5576 हैैं। केवल मेवात के लिए 191 है। विज्ञापन संख्या 2/2014 के तहत कुल पद मेवात को छोड़कर 1246 है। भर्ती में मैथ की 1283, फिजिक्स की 642, केमिस्ट्री की 424, ज्योग्राफी की 229, पॉलिटिकल साइंस की 413, इंग्लिश की 442, इकोनॉमिक्स की 436 संस्कृत की 398 वेकेंसी हैं। इसके अतिरिक्त हिंदी की 281, हिस्ट्री की 371, काॅमर्स की 220, वेकेंसी, होमसाइंस की 187, सोसियोलॉजी 133, साइकोलॉजी 40, बायोलॉजी 52, पंजाबी 117 उर्दू 6। यह सभी रिक्त पद मेवात कैडर को छोड़कर दी गई है।                                                                        dbambl

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.