.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 7 June 2015

सरकार की दोहरी नीति नहीं चलने देंगे मास्टर्स


बिलासपुर : हरियाणा मास्टरवर्ग एसोसिएसन की राजकीय आदर्श संस्कृति सीसे. स्कूल में राज्य वरिष्ठ उपप्रधान महमूद हसन की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार की दोहरी नीति की निंदा की गई। सरकार ने मास्टर वर्ग से प्राध्यापक पद के लिए पदोन्नति के केस मांग रखे हैं। सरकार की ओर से जारी लिस्ट में जिन लोगों के नाम दे रखे हैं उन्हीं के केस लेने से मना किया जा रहा है। एक तरफ तो लिस्ट जारी कर दी दूसरी तरफ विषयवार कट ऑफ डेट तय कर दी। इससे सरकार की नीति साफ नहीं होती। 
प्रधान ने कहा कि टीजीटी से लेक्चरर की प्रोमोशन के लिए मांगे गए केस में सरकार दोहरी नीति अपना रही है। एक तरफ तो मेल पर लिस्ट डालकर 7800 मास्टर्स को पदोन्नति देने की बात कर रही है। दूसरी ओर हर विषय की कट आउट डेट जारी कर दी है। इससे आधे से भी अधिक मास्टर्स पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे। महमूद हसन ने बताया कि यदि विषयवार कट आउट लिस्ट को माने तो जिले से मैथ का केवल एक ही मास्टर प्रोमोट हो सकेगा। इसी तरह से दूसरे विषयों की कट आउट डेट घोषित करने से सरकार की दोहरी नीति सामने आती है। ब्लाॅक प्रधान रमेश शर्मा का कहना है कि ऐसे तो सरकार अनुबंधित अध्यापकों और मास्टर वर्ग के साथ खिलवाड़ कर रही है।                                                                   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.