.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 14 June 2015

शिक्षा निदेशक : कलायत बीईओ को शिक्षाधिकारी क्यों नहीं कर रहे रिलीव

** एक माह पहले बीईओ का मेवात तबादला किया था, अभी तक नहीं किया था ज्वाइन 
कैथल : कलायत के बीईओ को रिलीव करने के मामले में शिक्षा निदेशक की मेल के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। शिक्षा अधिकारियों ने आनन-फानन में बीईओ कलायत को मेवात के लिए रिलीव कर दिया। शिक्षा विभाग ने एक माह पहले बीईओ कलायत का मेवात तबादला कर दिया था, लेकिन बीईओ कलायत शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी कर ड्यूटी पर तैनात रहे। बीईओ कलायत के रिलीव होने के कारण एक माह बाद शिक्षा निदेशक ने डीईओ को मेल कर दी। 
मेल में कहा गया कि बीईओ कलायत शिक्षा विभाग के आदेशों को किन कारणों से नहीं मान रहे और उसे रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा। डीईओ ने तुरंत प्रभाव से बीईओ कलायत को रिलीव कर दिया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के निदेशक की मेल को भी अटैच कर दिया गया। हालांकि शिक्षा अधिकारी इस बारे में ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। 
मेरी तबीयत ठीक नहीं 
"शिक्षाअधिकारियों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था, लेकिन मुझे कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। मुझे पता होना चाहिए कि मेरा क्या कसूर है। नोटिस देकर चेतावनी दी जाती है। ऐसा मेरे साथ कुछ नहीं हुआ। तबीयत ठीक होने के कारण मेवात ड्यूटी ज्वाइन करने में दिक्कत रही है। जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन कर ली जाएगी।"-- जगदीशचंद्र, बीईओ कलायत 
दो दिन पहले आई मेल 
"एक माह पहले शिक्षा विभाग की ओर से बीईओ कलायत के मेवात तबादले के बारे में मेल आई थी। हमने बीईओ कलायत को इस मेल के बारे में अवगत करा दिया था। ऐसी मेल पर अधिकारियों को स्वयं रिलीव होना होता है, लेकिन बीईओ कलायत एक माह तक टाल मटोल करता रहा। दो दिन पहले शिक्षा निदेशक की मेल आई। इस मेल को देखते हुए बीईओ कलायत को तुरंत प्रभाव से मेवात के लिए रिलीव कर दिया गया है"-- डॉ.अशोक कुमार, डीईओ, कैथल                                                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.