.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 1 April 2016

इसी शिक्षा सत्र से मिलेगी प्रदेश के 9455 जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नवचयनित जेबीटी अध्यापकांे के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर हाईकोर्ट में सरकार की ओर से सकारात्मक पक्ष रखे जाने पर सरकार की सराहना की। जेबीटी अध्यापक हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव के साथ सीएम से मिले। जेबीटी ने शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से भी मुलाकात की। 
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2014 को 9455 जेबीटी अध्यापकांे का चयन किया गया था, परंतु न्यायालय ने इनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। सरकार ने हाईकोर्ट में सकारात्मक पक्ष रखा, जिस कारण न्यायालय ने इन अध्यापकांे की नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि नवचयनित जेबीटी अध्यापकों के मामले में हाईकोर्ट का फैसला आ गया है। इसलिए सरकार द्वारा इन 9455 अध्यापकों को नए शैक्षणिक सत्र में जल्दी ही ज्वाइन करवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.